नामदान के NRI अभिलाषियों के लिए नामदान और अकॉमोडेशन के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी - RSSB

नामदान के NRI अभिलाषियों के लिए नामदान और अकॉमोडेशन के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी

बाबा जी ने दया-मेहर करके नामदान के NRI अभिलाषियों के लिए डेरा खोल दिया है। यह आमंत्रण सिर्फ़ उन्हीं लोगों के लिए है जो नामदान लेना चाहते हैं और नामदान की शर्तों को पूरा करते हैं। NRI संगत में किसी और को डेरा आने की इजाज़त नहीं है। जानकारी के लिए कृपया नीचे पढ़ें:

डेरा अकॉमोडेशन की पूरी जानकारी के लिए अपने स्थानीय सेक्रेटरी या मनोनीत सेवादार से या NRI अकॉमोडेशन कोऑर्डिनेटर से संपर्क करें।

यात्रा संबंधी नोट: कोविड के कारण हर देश के अपने-अपने यात्रा संबंधी प्रतिबंध हैं। भारत न तो नया टूरिस्ट वीज़ा जारी कर रहा है, न ही पहले से जारी हुए टूरिस्ट वीज़ा के आधार पर किसी को भारत आने की इजाज़त दे रहा है। कई देशों ने भारत से वापस लौटने पर सख़्त क्वारन्टाइन के नियम जारी किए हैं। आपसे निवेदन है कि बुकिंग करने से पहले अपने देश में यात्रा संबंधी इन प्रतिबंधों और नियमों की जानकारी हासिल कर लें।

डेरा में NRI अकॉमोडेशन और नामदान लेने के लिए निर्देश

  1. केवल वही NRI डेरा आ सकते हैं जो डेरा में नामदान लेना चाहते हैं, और नामदान लेने के लिए डेरा द्वारा निर्धारित हिदायतों का पालन कर रहे हैं।
  2. डेरा आम संगत के लिए नहीं खुला है। सिर्फ़ नामदान के अभिलाषियों को ही डेरा आने की इजाज़त है। उनके परिवार का कोई भी सदस्य, दोस्त या संगत को इस समय डेरे आने का आमंत्रण नहीं है।
  3. नामदान के NRI अभिलाषियों को डेरा अकॉमोडेशन के निर्देशों के मुताबिक़, समय रहते अपने देश के NRI कोऑर्डनेटर के ज़रिये अकॉमोडेशन आवेदन पत्र भेजना ज़रूरी है।

    अकॉमोडेशन की अर्ज़ी की मंज़ूरी के बिना डेरा में अंदर आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
  4. जो NRI अपने परिवार के किसी सदस्य को डेरा द्वारा मिले घर (Dera Allottee) में रहना चाहते हैं, वे अपने देश के NRI अकॉमोडेशन कोऑर्डिनेटर से मिलें और उनसे जानकारी हासिल करें कि घर में रहने की मंज़ूरी कैसी लेनी है।
  5. NRI जो अकॉमोडेशन विभाग द्वारा रजिस्टर्ड हो गए और उन्हें रिज़र्वेशन एडवाइज़ (Reservation Advice) पहुँच गई, उनसे निवेदन है कि वे डेरा पहुँचकर सबसे पहले डेरा के अकॉमोडेशन विभाग में रिपोर्ट करें और अपनी रिज़र्वेशन एडवाइज़ दिखाएँ।
  6. नामदान के लिए NRI की उम्र कम-से-कम 22 साल होनी चाहिए, लेकिन स्त्रियों को भारत में नामदान लेने के लिए भारतीय संगत के लिए निर्धारित आयु सीमा का अनुसरण करना होगा। (कृपया नीचे देखें)

    भारत में नामदान के लिए भारतीय संगत के लिए आयु सीमा
    पुरुष

    • कम-से-कम 22 वर्ष।
    • अविवाहित पुरुष नौकरीपेशा या विद्यार्थी होने चाहिएँ।
    स्त्रियाँ
    • 22 वर्ष – अगर वे शादीशुदा हैं और पति को नामदान मिला है।
    • 25 वर्ष – अगर वे शादीशुदा हैं लेकिन पति को नामदान नहीं मिला है।
    • 25 वर्ष – अविवाहित लेकिन आत्मनिर्भर।
    • 27 वर्ष – अविवाहित लेकिन आत्मनिर्भर नहीं हैं।

  7. NRI को पूरी वैक्सीनेशन लगी होनी चाहिए और उनके पास प्रमाण के रूप में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। अकॉमोडेशन विभाग के अनुरोध पर उन्हें अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। कृपया डेरा में सर्टिफिकेट की कापी लेकर आएँ ताकि डेरा में प्रवेश करते समय और अकॉमोडेशन विभाग में रजिस्ट्रेशन के समय दिखा सकें।
  8. डेरा आने से पहले, 72 घंटे के अंदर किए गए RT-PCR टेस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट लाना ज़रूरी है। डेरा में प्रवेश करने से पहले यह रिपोर्ट दिखाना ज़रूरी है।
  9. डेरा दाख़िल होने पर NRI ज़्यादा से ज़्यादा 15 दिन के लिए डेरे में रह सकते हैं। किसी को भी डेरा जल्दी आने की या अपनी अकॉमोडेशन बढ़ाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
  10. नामदान के NRI अभिलाषियों के लिए डेरा अकॉमोडेशन मंगलवार, 26 अक्तूबर को खुलेगा (इससे पहले नहीं)। आने वाले दिन से लेकर 15 दिन के अंदर उन्हें डेरा छोड़ना ज़रूरी है।
  11. NRI को नामदान की रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार, 29 अक्तूबर के बाद आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
  12. NRI नामदान रजिस्ट्रेशन शनिवार और रविवार, अक्तूबर, 30 & 31, 2021 को होगा।
  13. रजिस्ट्रेशन के अगले दिन नामदान होगा।
  14. डेरा में प्रवेश करने के बाद NRI को किसी भी हालात में डेरा से बाहर जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
  15. डेरा में हर वक़्त फेस-मास्क डालना ज़रूरी है।

डाउनलोड पीडीऍफ़