आध्यात्मिक मार्गदर्शक - 2 - राधास्वामी सत्संग ब्यास ऑडियो बुक्स

आध्यात्मिक मार्गदर्शक – 2

‘आध्यात्मिक मार्गदर्शक: दृष्टिकोण एवं परंपराएँ’ पुस्तक की तैयारी और संपादन का कार्य अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और विभिन्न धर्मों से संबंध रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोधकर्ताओं, सहयोगियों, संपादकों और पाठकों की टीम द्वारा किया गया है। दो भागों में तैयार की गई इस पुस्तक में हिंदू धर्म, ताओ मत, यहूदी धर्म, ग्रीक-रोमन परंपरा, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, सूफ़ी मत और सिक्ख धर्म की दार्शनिक विचारधाराओं में आध्यात्मिक गुरु के स्वरूप और भूमिका तथा गुरु-शिष्य के संबंध पर विचारविमर्श किया गया है। अपने उपदेश को अलग-अलग स्थान और समय की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने के लिए आध्यात्मिक मार्गदर्शकों ने जिज्ञासुओं के साथ बातचीत के लिए विशेष प्रकार की अलग-अलग शिक्षण विधियाँ और ढंग अपनाकर मानव जाति पर बड़ा उपकार किया है। ‘आध्यात्मिक मार्गदर्शक’ में इन विचारधाराओं की अनुपम विविधता को उजागर करने के साथ-साथ प्रत्येक विचारधारा में से अनेक उद्धरण दिए गए हैं। यह पुस्तक इस विविधता में अंतर्निहित एकता को दर्शाती है कि किस प्रकार काया पलट देनेवाला गुरु-शिष्य का प्रेमपूर्ण संबंध परम सत्य का अनुभव करने और उसके साथ एकात्म होने की खोज को गति प्रदान करता है।

लेखक: बैवर्ली चैपमैन
ऑनलाइन ऑर्डर के लिए:
भारत से बाहर के देशों में ऑर्डर के लिए
भारत में ऑर्डर के लिए
डाउन्लोड (309MB) | यू ट्यूब


किसी भी किताब को सुनते वक़्त: किताब का जो अध्याय आप सुन रहे हैं, उसे पीले रंग से हाईलाइट किया गया है ताकि आपको पता रहे कि आप क्या सुन रहे हैं। एक बार वेबसाइट से बाहर निकलने के बाद जब आप वापस लौटकर प्ले बटन क्लिक करते हैं, तो ऑडियो प्लेयर अपने आप वहीं से शुरू होता है, जहाँ आपने छोड़ा था।

किताब को डाउन्लोड करने के लिए: डाउन्लोड लिंक को क्लिक करें। आपका ब्राउज़र इसे डाउन्लोड फ़ोल्डर में रख देगा। कई फ़्री ऐप्स हैं जो आपकी किताब प्ले करने, विषय-सूची देखने या पुस्तक चिह्न लगाने में मदद कर सकते हैं ताकि आप दोबारा वहीं से शुरू करें, जहाँ छोड़ा था। आप किताब को म्युज़िक क्लाउड पर भी अप्लोड कर सकते हैं जिससे आप इसे अलग-अलग डिवाइस पर सुन सकतें हैं।

यू ट्यूब पर सुनने के लिए: यू ट्यूब लिंक को दबाएँ। लगातार प्ले करें या किताब के अलग-अलग अध्याय सुनने के लिए उस लिंक को दबाएँ। यू ट्यूब पर जहाँ आपने छोड़ा था, वहीं से ऑडियो शुरू करने के लिए आपको फिर लॉग-इन करना होगा।