सवाल और जवाब – राधास्वामी सत्संग ब्यास

सवाल और जवाब

इस शृंखला में महाराज चरन सिंह जी ने विदेशी संगत के सवालों के जवाब दिए हैं। इनमें से ज़्यादातर सवाल-जवाब डेरा बाबा जैमल सिंह के इंटरनैश्नल गेस्ट हाउस में और नई दिल्ली में पूसा रोड और भाटी सत्संग सेंटर में शाम की मीटिंग के दौरान रिकार्ड किए गए। सवाल-जवाब की इस शृंखला में कई विषय रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हैं; इनमें निजी सवालों से लेकर रूहानियत संबंधी सवाल शामिल हैं, जैसे ज़िंदगी का मक़सद, कर्म, गुरु की ज़रूरत और भजन-सिमरन। महाराज जी के जवाब गहरी समझबूझ से हमारा मार्गदर्शन करते हैं। महाराज जी कभी गंभीरता से तो कभी हँसी-मज़ाक़ से इन सवालों का जवाब दिया करते थे, लेकिन जवाब देते हुए उनकी असीम दया-मेहर, उनका प्रेम-प्यार और सबसे बड़ी बात उनके सब्र की झलक दिखाई देती है।

सभी सवाल-जवाब को डाउन्लोड करें (2.6 GB) | यू ट्यूब



यहाँ सुनते वक़्त: जो सवाल-जवाब प्ले हो रहा है उसे पीले रंग से हाईलाइट किया गया है ताकि आपको पता रहे कि आप सवाल-जवाब का कौन सा सेशन सुन रहे हैं। एक बार वेबसाइट से बाहर निकलने के बाद जब आप वापस लौटकर प्ले बटन क्लिक करते हैं, तो ऑडियो प्लेयर अपने आप वहीं से शुरू करता है जहाँ आपने छोड़ा था।

सभी सवाल-जवाब डाउन्लोड करने के लिए: ऊपर दिए गए डाउन्लोड लिंक को क्लिक करें। प्ले के लिए अपनी डिवाइस के डाउन्लोड फ़ोल्डर की ज़िप फ़ाईल खोलें या अपने डिवाइस पर उसे हमेशा रखने के लिए प्लेइंग ऑडियो को राइट क्लिक करें।

यू ट्यूब पर सुनने के लिए: यू ट्यूब लिंक को दबाएँ। लगातार प्ले करें या सवाल-जवाब के अलग-अलग सेशन सुनने के लिए उस ख़ास सेशन के बटन को दबाएँ। यू ट्यूब पर जहाँ आपने छोड़ा था, वहीं से वीडियो फिर से शुरू करने के लिए आपको फिर से लॉग-इन करना होगा।

निवेदन है कि इन सवाल-जवाब की रिकार्डिंग कॉपीराइट के अंतर्गत सुरक्षित है। इसलिए इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। ये रिकार्डिंग केवल निजी इस्तेमाल के लिए है।