वीडियो – राधास्वामी सत्संग ब्यास

राधास्वामी सत्संग ब्यास का सम्पूर्ण वीडियो संग्रह

बाबा जी के साथ सवाल-जवाब

बाबा जी के साथ सवाल-जवाब के ये वीडियो राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। पूरी प्लेलिस्ट:


राधास्वामी सत्संग ब्यास के सत्संग

ये सत्संग हुज़ूर महाराज चरन सिंह जी द्वारा पंजाबी में फ़रमाए गए हैं। इनकी अवधि 60-90 मिनट की है। संगत को नियमित रूप से भजन-सिमरन की प्रेरणा देते हुए हुज़ूर महाराज जी ने संतमत के सभी ज़रूरी विषयों पर सत्संग फ़रमाए हैं। आप हमें हिदायत देते हैं कि हम ज़िंदगी का मक़सद समझें और अपना ध्यान नश्वर और झूठे संसार से हटाकर उसके साथ जोड़ें जो अमर-अविनाशी है।


प्रेरक विचार

वीडियो 017 से शुरू होने वाले ये छोटे वीडियो क्लिप ज़्यादातर राधास्वामी सत्संग ब्यास की पुस्तकों से लिए गए हैं। ये ऐसे विचार हैं जो हमें सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। हर अंग्रेज़ी और हिंदी वीडियो में सब-टाइटल्स हैं। हिंदी वीडियो में सब-टाइटल्स हिंदी और पंजाबी दोनों में हैं।

001-016 वीडियो में हुज़ूर महाराज जी के विदेशी संगत के साथ सवाल-जवाब और पंजाबी सत्संग दोनों शामिल हैं। दोनों भाषाओं के वीडियो में अंग्रेज़ी और हिंदी सब-टाइटल्स दिए गए हैं।


मूवी क्लिपस्

इन मूवी क्लिपस्‌ में छोटे-छोटे उद्धरण दिए गए हैं जो राधास्वामी सत्संग ब्यास की फ़िल्में, जैसे प्रेम की पहेली, निस्स्वार्थ सेवा, हुज़ूर महाराज जी की यात्राएँ आदि से लिए गए हैं। हर क्लिप की अवधि अलग-अलग है। ये छोटे मूवी क्लिपस्‌ डेरा के इतिहास का ख़ज़ाना हैं। इनमें आधुनिक डेरे के दृश्य, संत-सतगुरुओं द्वारा फ़रमाए रूहानी संदेश और अपनी संगत के लिए असीम प्यार की झलक दिखाई देती है।


चुने हुए शब्द

ये शब्द भारतीय उपमहाद्वीप में अलग-अलग रूहानी परंपराओं से जुड़े संत-महात्माओं और सूफ़ी फ़क़ीरों की बाणियाँ हैं। ये शब्द सत्य का गहरा संदेश देते हैं और बड़े भक्ति भाव से दिल की गहराईयों से गाए जाते हैं। ये शब्द आत्मा की परमात्मा से मिलाप की गहरी तड़प अभिव्यक्त करते हैं। इनमें से कई शब्द युवाओं द्वारा गाए जाते हैं। उनकी भक्ति भावना ज़ाहिर करने के लिए ही इन शब्दों को चुना गया है। कहीं-कहीं छोटी-छोटी ग़लतियाँ हो सकती हैं, जैसे किसी लफ़्ज़ का ग़लत उच्चारण या कोई पंक्ति छूट गई आदि। श्रोताओं से निवेदन है कि यदि वे इन शब्दों को उनके शुद्ध रूप में जानना चाहते हैं तो इन शब्दों की मूल पुस्तकों की सहायता ले सकते हैं। भक्ति के ये शब्द प्रार्थनाएँ हैं, जो सच्चे साधक को अंतर में परम सत्य यानी अनहद बाणी से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं, जो सबके अंदर धुनकारें दे रही है।


राधास्वामी सत्संग ब्यास – एनिमेटेड वीडियो

ये एनीमेटेड वीडियो राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा प्रकाशित किताबों से या उनमें छपी कहानियों पर आधारित हैं। ये वीडियो नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षाएँ देते हैं। समय के साथ और अधिक एनिमेटेड वीडियो जारी करने की योजना है।


राधास्वामी सत्संग ब्यास डॉक्यूमेंटरी

इन डॉक्यूमेंटरी वीडियो में राधास्वामी सत्संग ब्यास के रूहानी उपदेश और यहाँ की गतिविधियों की गहराई से जानकारी मिलती है। इनमें डेरा के लंबे समय का इतिहास दिखाया गया है; इन्हें कई देशों में फ़िल्माया गया। इन वीडियो में संत-सतगुरु को अलग-अलग किरदार निभाते हुए दिखाया गया है – मुर्शिद, दोस्त, यात्री के रूप में और राधास्वामी सत्संग ब्यास संस्था के विशाल बुनियादी ढाँचे के आर्किटेक्ट के रूप में।


राधास्वामी सत्संग ब्यास के चिकित्सा एवं सामाजिक जागरुकता के कार्यक्रम

हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ

ये छोटे वीडियो भारत में बड़े सत्संग सेंटर्स में सत्संग शुरू होने से पहले दिखाए जाते हैं। अब तक लाखों लोग ये वीडियो देख चुके हैं। गाँवों में रहनेवाले ज़्यादातर भारतीयों को कई सामाजिक परिस्थितियों और समाज सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियानों की या तो जानकारी नहीं है या फिर उनके बारे में ग़लतफ़हमी है। अंगदान के बारे में या अंगदान में आए अंग को स्वीकार करने के बारे में लोगों में बहुत-से अंधविश्वास हैं। नाटक और काल्पनिक कहानियों के ज़रिए इन मुद्दों को सरल तरीक़े से समझाने की कोशिश की गई है, ताकि इन सामाजिक समस्याओं से संबंधित ग़लतफ़हमियाँ और अंधविश्वास दूर किए जा सकें।


ये वीडियो राधास्वामी सत्संग ब्यास के यू-ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं।