विदेश में सत्संग सेंटर
राधास्वामी सत्संग सेंटर का भारत में हेडक्वार्टर: राधास्वामी सत्संग ब्यास, डेरा बाबा जैमल सिंह, ब्यास, ज़िला, अमृतसर, पंजाब 143 204
राधास्वामी सत्संग ब्यास की विश्व में काफ़ी प्रापर्टीज़ हैं, जहाँ सत्संग होता है और संगत सेवा करती है। इन सत्संग सेंटर्स का इस्तेमाल न तो सामाजिक कार्यक्रम और समारोह जैसे शादी या संस्कार के लिए किया जाता है, न ही यहाँ धन जुटाने संबंधी कोई गतिविधियाँ होती हैं। इनका निर्माण और देखरेख सेवादार साधन जुटाकर ख़ुद करते हैं।
इन सत्संग सेंटर्स को लोकल आर्किटेक्चर शैली और पर्यावरण के अनुरूप डिज़ाइन किया जाता है। पेड़-पौधे लगाकर जगह को हरा-भरा किया जाता है ताकि आसपास का प्राकृतिक माहौल सुंदर हो। इन सेंटर्स में जल संसाधनों का प्रबंध, नदियों और वैटलैंड की सँभाल और उनकी दोबारा स्थापना, ऑर्गेनिक फ़ॉर्मिंग और ऐतिहासिक इमारतों की मरम्मत करके ठीक करने जैसी गतिविधियाँ संस्था की पर्यावरण संबंधी कोशिशों को दर्शाती हैं। कुछ सेंटर्स पर उगाया गया अनाज, लोकल खाद्य गोदामों (Food Banks) को दान कर दिया जाता है।
विदेश में सत्संग सेंटरभारत से बाहर बड़े सत्संग सेंटर्स की पिक्चर्स और जानकारी के लिए नीचे दिए गए क्षेत्रों, महाद्वीपों की सूची पर क्लिक करें:
भारत से बाहर के देशों में बड़े सत्संग सेंटर्स की जगह और समय की जानकारी के लिए कृपया सत्संग वेन्यूज़ वेबसाइट देखें: http://satsanginfo.rssb.org.