डेरा पिक्चर एलबम - RSSB

डेरा पिक्चर एलबम

डेरा की गाथा एक बड़े आकार की फ़ोटो एलबम, ‘सहज की सौग़ात’ में पिक्चरों और लेख के ज़रिए बताई गई है। डेरा की बुनियाद प्यार और सेवा पर रखी गई है। इस एलबम में यह जानकारी दी गई है कि डेरे की ज़िंदगी असल में कैसी है, जो बड़ी प्रेरणादायक है। डेरा किस तरह कार्य करता है? कैसे डेरा हज़ारों-लाखों की संख्या में आई संगत के लिए भोजन, रहने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएँ प्रदान करता है?

एलबम में डेरे को मुख्य रूप में आत्मनिर्भर दर्शाया गया है जो इतनी बड़ी संगत और डेरा निवासियों की ज़रूरतों को भलीभाँति पूरा करता है। इस एलबम को पढ़ने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि सतगुरु के प्यार और मार्गदर्शन के बिना, और सेवादारों के कड़े परिश्रम, प्यार तथा उनके समर्पण के बिना डेरे जैसी जगह की कल्पना नहीं की जा सकती।

देखने के लिए क्लिक करें: हिंदी | पंजाबी
पी.डी.एफ़ डाउन्लोड करने के लिए क्लिक करें: हिंदी | पंजाबी

‘सहज की सैग़ात’ पुस्तक को मँगवाने के लिए कृपया ऑनलाइन बुक स्टोर लिंक क्लिक करें।
साइंस ऑफ़ द सोल ऑनलाइन बुक स्टोर (बाहर के देशों के लिए)
राधास्वामी सत्संग ब्यास ऑनलाइन बुक स्टोर (भारत के लिए)