राधास्वामी सत्संग ब्यास/एस ओ एस डेटा प्राइवेसी पॉलिसी
क्या हम आपका निजी डेटा इकट्ठा करते हैं? क्यों?
हम यह डेटा अपने मक़सद के लिए इकट्ठा करते हैं, जैसे संतमत की शिक्षाओं का प्रसार, नामदान आवेदन पत्र, अकॉमोडेशन, यात्रा की व्यवस्था करना, सेवा प्रोजेक्ट की योजना और सत्संगियों से इन विषयों पर बातचीत।
इसमें से कुछ निजी डेटा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राधास्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी संस्थाओं से भी साँझा किया जाता है। यह निजी डेटा होटल की बुकिंग के लिए वहाँ भी भेजा जाता है। आपका निजी डेटा आपकी सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी को ज़ाहिर नहीं किया जाता।
हम कौन सा डेटा रिकार्ड करते हैं?- आपका नाम, उम्र, पता और संपर्क के लिए जानकारी। नामदान के इच्छुकों से उनकी जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, फ़ोटो और नामदान संबंधी ब्यौरा (तारीख, जगह और नामदान किससे मिला) इकट्ठा किया जाता है।
- यात्रा और होटल की व्यवस्था के लिए, हमें आपके बैंक अकांउट की भी ज़रूरत पड़ सकती है (डेबिट पेमेंट)।
- सेवा प्रोजेक्ट के लिए आपका व्यवसाय या आप किस कार्य में माहिर हैं (ताकि हम आपको उपयुक्त सेवा प्रदान कर सकें) या किसी ख़ास ट्रेनिंग का कोई सर्टिफिकेट (जो सेवा के लिए ज़रूरी है, जैसे फ़र्स्ट एड, किसी वाहन या औज़ार का इस्तेमाल) की जानकारी इकट्ठी की जाती है।
आपका डेटा हम कितने समय तक रखते हैं?
नामदान संबंधी डेटा हमेशा के लिए राधास्वामी सत्संग ब्यास के आर्काइव रिकार्ड का हिस्सा बनते हैं; बाक़ी सब डेटा केवल उस समय तक रखा जाता है जब तक वह मक़सद पूरा नहीं हो जाता जिसके लिए यह जानकारी माँगी गई थी। तीन साल के बाद जिस डेटा की ज़रूरत नहीं होती, उसे हटा दिया जाता है।
क्या हम आपका डेटा दूसरों के साथ साँझा करते हैं?
नहीं, हम आपका निजी डेटा कभी भी आपकी सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी से साँझा नहीं करते।
अधिकार
आप किसी भी समय अपना डेटा देख सकते हैं। उसमें कोई बदलाव लाने या उसे हटा देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने डेटा प्रोसेसिंग पर आपत्ति कर सकते हैं और उस पर पाबंदी लगाने का अनुरोध भी कर सकते हैं। अपने किसी भी अधिकार के इस्तेमाल के लिए आप राधास्वामी सत्संग ब्यास या अपने देश की राधास्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी संस्था को लिखित आवेदन दे सकते हैं। राधास्वामी सत्संग ब्यास आपके अनुरोध पर एक महीने के अंदर जवाब देगा। आपको यह अधिकार भी है कि आपने डेटा प्रोसेसिंग की जो सहमति राधास्वामी सत्संग ब्यास को दी है, वह मंज़ूरी आप कभी भी वापस ले सकते हैं। आप जिस देश में रहते हैं, वहाँ के रेलेवेंट डेटा प्रोटेक्शन सुपरवाईज़री एजेंसी से शिकायत का अधिकार भी आपको है।
निजी डेटा उल्लंघन के केस में क्या होता है?
निजी डेटा का उल्लंघन होने से आपको जो नुकसान पहुँचा है, उसकी रिपोर्ट आप जिस देश में भी रहते हैं, वहाँ की रेलेवेंट डेटा प्रोटेक्शन सुपरवाईज़री एजेंसी से कर सकते हैं। नुकसान को कम करने के सभी उचित क़दम तुरंत उठाएँ जाएँगें।
भारत
कृपया नोट करें कि राधास्वामी सत्संग ब्यास भारत की एक संस्था है। यूरोपियन कमीशन ने भारत के साथ जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन के तहत “ऐडिक्व्सी डिसिशन” नहीं लिया है। इसलिए जो राधास्वामी सत्संग ब्यास को अपना डेटा प्रोसेसिंग की सहमति देते हैं, और अगर उनका डेटा यूरोपियन यूनियन में है तो उन्हें थोड़ा ज़्यादा ख़तरा है, हो सकता है कि उनके डेटा की सुरक्षा के उपाय इतने पर्याप्त न हो।