सत्संग की आम जानकारी
संत-सतगुरु के सत्संग कार्यक्रम डेरा बाबा जैमल सिंह, ब्यास, पंजाब में होते हैं; इसके अलावा भारत और विश्व में कई जगहों पर होते हैं। इन सत्संगों में आने के लिए भारतीय संगत, भारत से बाहर रहने वाले भारतीय प्रवासी (एन.आर.आई.) और ग़ैर-भारतीयों के लिए कुछ अलग-अलग नियम हैं। (बाहर से आने वाली ग़ैर-भारतीय संगत, जिनमें जिज्ञासु भी हैं, डेरा से बाहर केवल दिल्ली और मुम्बई में ही सत्संग सुन सकती है। उन्हें भारत में किसी और शहर में जाकर सत्संग सुनने की इजाज़त नहीं है।) इन जगहों पर अकॉमोडेशन उपलब्ध न होने की वजह से संगत को ख़ुद अपनी अकॉमोडेशन और ट्रांसपोर्ट का इंतज़ाम करना होगा। संगत चाहे तो अपने देश के लोकल सत्संग सेक्रेटरी से इन नियमों की विस्तार से जानकारी हासिल कर सकती है।
भारत में होने वाले सालाना निर्धारित सत्संग कार्यक्रम
डेरा और भारत में होने वाले सत्संगों की जानकारी के लिए देखें “सत्संग कार्येक्रम” या आप सत्संग संबंधी सूचना और
नामदान कार्यक्रम के बारे में सीधे सेवा समिति डेरा को फ़ोन कर सकते हैं: +91 1853 289200.
भारत से बाहर देशों में साप्ताहिक और मासिक सत्संगों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: सत्संग वेन्यूज़
विदेशों में होने वाले सत्संग टूर कार्यक्रम (भारत से बाहर)
संत-सतगुरु भारत से बाहर दूसरे देशों में सत्संग करने के लिए अकसर जाते हैं। इन देशों में होने वाले सत्संग कार्यक्रमों का खुले आम प्रचार नहीं किया जाता क्योंकि ये सत्संग केवल उन देशों की संगत के लिए ही होते हैं।
डेरा में अकॉमोडेशन संबंधी जानकारी
डेरा में अकॉमोडेशन भारतीय संगत, एन.आर.आई. और नामदान प्राप्त ग़ैर-भारतियों के लिए केवल निर्धारित सत्संग के दौरान ही उपलब्ध है। संगत के लिए उपलब्ध अकॉमोडेशन में हॉस्टल हैं जहाँ कमरे में बैड, बिस्तर और बाथरूम हैं; सराय में बड़े हॉल और साँझा बाथरूम हैं। सराय केवल भारतीय संगत के लिए है। इनमें ठहरने के लिये संगत को अपना बिस्तर लाना पड़ता है। यदि अकॉमोडेशन उपलब्ध है, तभी मिलती है। इसलिए आपको अपने पति, पत्नी या परिवार के सदस्यों के साथ कमरा साँझा करने के लिए तैयार रहना चाहिए; यदि अकेले हैं तो किसी दूसरे के साथ (स्त्री को स्त्री के साथ और पुरुष को पुरुष के साथ) कमरा साँझा करना होगा।
भारत में रहने वाली संगत के लिए डेरा में अकॉमोडेशन
डेरा आने संबंधी जानकारी और अकॉमोडेशन के लिए आवेदन फ़ॉर्म लोकल सत्संग सेंटर से प्राप्त किया जा सकता है। अकॉमोडेशन के लिए आवेदन कम से कम 3-4 महीने पहले करना चाहिए। अकॉमोडेशन के लिए आवेदन फ़ॉर्म डाक से इस पते पर भेज सकते हैं: अकॉमोडेशन विभाग, डेरा बाबा जैमल सिंह, राधास्वामी सत्संग ब्यास, ज़िला अमृतसर, पंजाब 143204. डेरा आते समय हर किसी को अपने साथ एक मान्य फ़ोटो आई.डी. जिसमें उम्र और पता लिखा हो, लाना ज़रूरी है। जो संगत पहले से अपनी अकॉमोडेशन बुक नहीं करती है, उन्हें अकॉमोडेशन तभी मिलेगी अगर उस समय उपलब्ध हुई।
विदेश से आने वाले भारतीय प्रवासी (एन.आर.आई.)
एन.आर.आई. डेरा में अकॉमोडेशन संबंधी सारी जानकारी अपने देश के किसी भी सत्संग सेंटर से हासिल कर सकते हैं। भारत से बाहर हर देश में एक एन.आर.आई. अकॉमोडेशन कोऑर्डिनेटर है, जो उस देश में रहने वाली संगत के लिए ऑनलाइन रिज़र्वेशन करता है। डेरा में अकॉमोडेशन के लिए एन.आर.आई. कोऑर्डिनेटर के ज़रिए कम से कम 60 दिन पहले आवेदन भेजना चाहिए। डेरा में चेक-इन करते समय एन.आर.आई. आई.डी प्राप्त करने के लिए विदेश में रिहाइश का सबूत और पासपोर्ट दिखाना ज़रूरी है। एन.आर.आई. का दर्जा तभी मान्य है अगर आप कम से कम 6 महीने भारत से बाहर विदेश में रह चुके हों। एन.आर.आई. संगत को बिना रिज़र्वेशन के डेरा नहीं आना चाहिए। अकॉमोडेशन तभी मिलेगी अगर उस समय उपलब्ध हुई। एन.आर.आई. जो डेरा में अकॉमोडेशन चाहते हैं वे यह जानकारी अपने देश में किसी भी सत्संग सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं।
वे एन.आर.आई. जो भारत में रह रहे अपने रिश्तेदारों के साथ डेरा आना चाहते हैं, उन्हें यह सूचित किया जाता है कि उनके रिश्तेदारों को भारतीय निवासी के तौर पर भारत में अपने पते से, अलग से अकॉमोडेशन के लिए आवेदन करना होगा।
डेरा आने वाले ग़ैर-भारतीय मूल के सत्संगी
ग़ैर-भारतीय मूल की संगत को डेरा आने से पहले नामदान लेना ज़रूरी है। ग़ैर-भारतीय सत्संगी साल में निर्धारित चार सत्रों में से केवल एक ही सत्र में डेरा आ सकते हैं। अकॉमोडेशन के लिए रिज़र्वेशन इ-रिज़र्वेशन सिस्टम द्वारा पहले की जानी चाहिए। ग़ैर-भारतीय डेरा में अपनी अकॉमोडेशन की रिज़र्वेशन और डेरा आने संबंधी बाक़ी जानकारी अपने देश में किसी भी सत्संग सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं।