अनमोल ख़ज़ाना – राधास्वामी सत्संग ब्यास ऑडियो बुक्स

अनमोल ख़ज़ाना

इस पुस्तक में हुज़ूर महाराज चरन सिंह जी के जीवन तथा उनके सतगुरु के रूप में मार्ग दर्शन का वर्णन है। इसका संकलन उनकी अपनी डायरी और पत्रों से; उनके मित्रों के द्वारा बताए विवरणों से; और लेखिका की उनके साथ 37 वर्षों की संगति, उनकी यादों और नोट्स पर आधारित है। इसमें हुज़ूर के जीवन की अनेक निजी घटनाएँ तथा उनके बारे में हुज़ूर के व्यक्तिगत मनोभाव, अक्सर उनके अपने ही वचनों में दिए गए हैं। पुस्तक में हुज़ूर के बचपन की घटनाओं का, उनके विवाह का, वकील के रूप में उनके जीवन का; उनकी महाराज सावन सिंह जी के साथ बिताए गए समय की यादों का; और सतगुरु के रूप में महाराज जी की लगभग 40 वर्ष के दौरान हुई घटनाओं का; हुज़ूर के अंतिम दिनों और वर्तमान सतगुरु बाबा गुरिन्दर सिंह जी की गुरुपद पर नियुक्ति का वर्णन किया गया है।

लेखक: शांति सेठी
ऑनलाइन ऑर्डर के लिए:
भारत से बाहर के देशों में ऑर्डर के लिए
भारत में ऑर्डर के लिए
डाउन्लोड (356MB) | यू ट्यूब


किसी भी किताब को सुनते वक़्त: किताब का जो अध्याय आप सुन रहे हैं, उसे पीले रंग से हाईलाइट किया गया है ताकि आपको पता रहे कि आप क्या सुन रहे हैं। एक बार वेबसाइट से बाहर निकलने के बाद जब आप वापस लौटकर प्ले बटन क्लिक करते हैं, तो ऑडियो प्लेयर अपने आप वहीं से शुरू होता है, जहाँ आपने छोड़ा था।

किताब को डाउन्लोड करने के लिए: डाउन्लोड लिंक को क्लिक करें। आपका ब्राउज़र इसे डाउन्लोड फ़ोल्डर में रख देगा। कई फ़्री ऐप्स हैं जो आपकी किताब प्ले करने, विषय-सूची देखने या पुस्तक चिह्न लगाने में मदद कर सकते हैं ताकि आप दोबारा वहीं से शुरू करें, जहाँ छोड़ा था। आप किताब को म्युज़िक क्लाउड पर भी अप्लोड कर सकते हैं जिससे आप इसे अलग-अलग डिवाइस पर सुन सकतें हैं।

यू ट्यूब पर सुनने के लिए: यू ट्यूब लिंक को दबाएँ। लगातार प्ले करें या किताब के अलग-अलग अध्याय सुनने के लिए उस लिंक को दबाएँ। यू ट्यूब पर जहाँ आपने छोड़ा था, वहीं से ऑडियो शुरू करने के लिए आपको फिर लॉग-इन करना होगा।