सन्त चरनदास – राधास्वामी सत्संग ब्यास ऑडियो बुक्स

सन्त चरनदास

संत चरनदास जी (1703-1782 ई.) उत्तर भारत के प्रसिद्ध संत थे। उनका जन्म राजस्थान में अलवर नामक स्थान में हुआ था। उनका काफ़ी जीवन दिल्ली में ही व्यतीत हुआ पर वे अनेक लंबी यात्राओं पर भी जाते रहे। कई हिंदू, मुस्लिम शासक उनके शिष्यों में गिने जाते थे। अन्य संतों की तरह उन्होंने भी किसी से कोई उपहार स्वीकार नहीं किया और निर्भीकतापूर्वक अपने सत्संग दिए और सच्चे जिज्ञासुओं को नाम की दीक्षा प्रदान की। यह पुस्तक उनके यशस्वी जीवन का वर्णन करती है और उनकी शिक्षा पर प्रकाश डालती है।

लेखक: डॉ. टी. आर. शंगारी
ऑनलाइन ऑर्डर के लिए:
भारत से बाहर के देशों में ऑर्डर के लिए
भारत में ऑर्डर के लिए
डाउन्लोड (282MB) | यू ट्यूब


किसी भी किताब को सुनते वक़्त: किताब का जो अध्याय आप सुन रहे हैं, उसे पीले रंग से हाईलाइट किया गया है ताकि आपको पता रहे कि आप क्या सुन रहे हैं। एक बार वेबसाइट से बाहर निकलने के बाद जब आप वापस लौटकर प्ले बटन क्लिक करते हैं, तो ऑडियो प्लेयर अपने आप वहीं से शुरू होता है, जहाँ आपने छोड़ा था।

किताब को डाउन्लोड करने के लिए: डाउन्लोड लिंक को क्लिक करें। आपका ब्राउज़र इसे डाउन्लोड फ़ोल्डर में रख देगा। कई फ़्री ऐप्स हैं जो आपकी किताब प्ले करने, विषय-सूची देखने या पुस्तक चिह्न लगाने में मदद कर सकते हैं ताकि आप दोबारा वहीं से शुरू करें, जहाँ छोड़ा था। आप किताब को म्युज़िक क्लाउड पर भी अप्लोड कर सकते हैं जिससे आप इसे अलग-अलग डिवाइस पर सुन सकतें हैं।

यू ट्यूब पर सुनने के लिए: यू ट्यूब लिंक को दबाएँ। लगातार प्ले करें या किताब के अलग-अलग अध्याय सुनने के लिए उस लिंक को दबाएँ। यू ट्यूब पर जहाँ आपने छोड़ा था, वहीं से ऑडियो शुरू करने के लिए आपको फिर लॉग-इन करना होगा।