सन्त दरिया (मारवाड़ वाले) – राधास्वामी सत्संग ब्यास ऑडियो बुक्स

सन्त दरिया (मारवाड़ वाले)

सन्‍त दरिया (मारवाड़ वाले)

दरिया साहिब (मारवाड़ वाले) भारत के एक महान संत के रूप में जाने जाते हैं। सत्रहवीं और अठारहवीं शताब्दी के दौरान राजस्थान प्रांत के मारवाड़ नामक स्थान पर इनका निवास था। अन्य संत-महात्माओं की तरह इनका उपदेश भी इस सत्य पर आधारित है कि आत्मा परमात्मा की अंश है परंतु अपने कर्मों के बोझ तथा माया के प्रभाव के कारण यह अपने मूल को भूल गई है। एक देहधारी पूर्ण सतगुरु की शरण में आकर ही शिष्य अपने मनुष्य जन्म के उद्देश्य को पूरा कर सकता है। दरिया साहिब (मारवाड़ वाले) बहिर्मुखी धार्मिक कर्मकांड के विरुद्ध थे। अपने निजी अनुभव के आधार पर इन्होंने बड़े सरल तथा स्पष्ट शब्दों में प्रेम, विरह-वेदना, नामभक्ति और सतगुरु का महत्त्व आदि गूढ़ आध्यात्मिक विषयों को समझाया है। इस पुस्तक का उद्देश्य अध्यात्म के खोजियों को उनकी वाणी और उपदेश से परिचित करवाना है।

लेखक: जनक गोरवानी
ऑनलाइन ऑर्डर के लिए:
भारत से बाहर के देशों में ऑर्डर के लिए
भारत में ऑर्डर के लिए
डाउन्लोड (446MB) | यू ट्यूब


किसी भी किताब को सुनते वक़्त: किताब का जो अध्याय आप सुन रहे हैं, उसे पीले रंग से हाईलाइट किया गया है ताकि आपको पता रहे कि आप क्या सुन रहे हैं। एक बार वेबसाइट से बाहर निकलने के बाद जब आप वापस लौटकर प्ले बटन क्लिक करते हैं, तो ऑडियो प्लेयर अपने आप वहीं से शुरू होता है, जहाँ आपने छोड़ा था।

किताब को डाउन्लोड करने के लिए: डाउन्लोड लिंक को क्लिक करें। आपका ब्राउज़र इसे डाउन्लोड फ़ोल्डर में रख देगा। कई फ़्री ऐप्स हैं जो आपकी किताब प्ले करने, विषय-सूची देखने या पुस्तक चिह्न लगाने में मदद कर सकते हैं ताकि आप दोबारा वहीं से शुरू करें, जहाँ छोड़ा था। आप किताब को म्युज़िक क्लाउड पर भी अप्लोड कर सकते हैं जिससे आप इसे अलग-अलग डिवाइस पर सुन सकतें हैं।

यू ट्यूब पर सुनने के लिए: यू ट्यूब लिंक को दबाएँ। लगातार प्ले करें या किताब के अलग-अलग अध्याय सुनने के लिए उस लिंक को दबाएँ। यू ट्यूब पर जहाँ आपने छोड़ा था, वहीं से ऑडियो शुरू करने के लिए आपको फिर लॉग-इन करना होगा।