भोटा चैरिटेबल अस्पताल, भोटा, हिमाचल प्रदेश – राधास्वामी सत्संग ब्यास अस्पताल

भोटा चैरिटेबल अस्पताल, भोटा, हिमाचल प्रदेश

भोटा चैरिटेबल अस्पताल

भोटा चैरिटेबल अस्पताल हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में 44 एकड़ में बना 75 बेड वाला अस्पताल है। यह शिमला-धर्मशाला और ऊना-मंडी जानेवाली सड़कों के चौराहे पर स्थित है। यह अस्पताल 20 जून 1999 को शुरू हुआ था। हिमालय की तलहटी में स्थित भोटा अस्पताल का परिसर बड़ा और बहुत ख़ूबसूरत है।

भोटा अस्पताल 15 कि.मी. के दायरे में आनेवाले 959 गाँवों के चार लाख लोगों को सेवाएँ प्रदान करता है। प्राथमिक उपचार सेवाएँ सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं, चाहे कोई कितनी भी दूरी से क्यों न आया हो। अस्पताल में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्टाफ़ नर्स और तकनीकी स्टाफ़ की एक समर्पित मेडिकल टीम है। इस मेडिकल टीम को सहयोग देने के लिए प्रशासनिक और सहायक कार्मियों की एक टीम पूरे निष्ठा भाव से सेवा में लगी है।

उपलब्ध सेवाएँ
साल में 150,000 से ज़्यादा ओ.पी.डी. मरीज़ और 9000 अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को सेवाएँ प्रदान की जाती हैं, जिनमें लेबोरेटरी की बेसिक सपोर्ट सुविधाएँ, एक्स-रे, ई.सी.जी., दवाईयाँ और भोजन शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद जिस तरह के इलाज की ज़रूरत होती है, वैसा इलाज किया जाता है। ज़रूरत पड़ने पर रोगियों को अधिक विशिष्ट इलाज के लिए बाहर दूसरे उपयुक्त अस्पतालों में भी भेजा जाता है।

ओ.पी.डी. रजिस्ट्रेशन, भोटा
अस्पताल के पुरुष वार्ड के रोगी, भोटा

चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सेवाएँ
आम बिमारी, बच्चों की बीमारियाँ, नेत्र, कान, नाक, गला और हड्डियों की जाँच के लिए अस्पताल में विशेषज्ञों की कुशल टीम है जो ओ.पी.डी. और अस्पताल में भर्ती दोनों तरह के मरीज़ों को सेवाएँ प्रदान करती है। अस्पताल में 24 घंटे प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध है। एक कुशल फ़िज़िओथेरॅपिस्ट मरीज़ों का इलाज करता है।

बाहर से आए शल्य चिकित्सक ख़ास तरह की शल्य चिकित्सा भी करते हैं। अस्पताल में उपकरणों और यंत्रों से लैस दो वातानुकूलित ऑपरेटिंग थियेटर हैं।

नेत्र जाँच, भोटा
ओ.पी.डी. मरीज़ों की जाँच, भोटा

अन्य सेवाएँ
दंत चिकित्सा: दाँतों के डॉक्टर ओ.पी.डी. में मरीज़ों का इलाज करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर छोटी सर्जरी भी करते हैं।

फ़ार्मेसी: भोटा अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के लिए ब्यास अस्पताल दवाइयाँ भेजता है। भोटा अस्पताल फ़ार्मेसी ओ.पी.डी. मरीज़ों को भी नि:शुल्क दवाइयाँ देती है।

लेबोरेटरी और ब्लड बैंक: अस्पताल की अपनी लेबोरेटरी है जिसमें हिमैटॉलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैरॅसिटॉलॉजी, सीरॅलॉजी और बायोकेमिस्ट्री संबंधी टेस्ट होते हैं। रक्तदान के लिए रजिस्टर्ड लोगों के रक्त का ट्रैन्स्‌फ़्यूज़न्‌ ब्लड बैंक द्वारा किया जाता है। ब्लड बैंक सेंट्रल ड्रग स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन के मापदंडों के अनुसार कार्य करता है।

लेबोरेटरी, भोटा
लांड्री सुविधाएँ, भोटा

सहायक सेवाएँ
बुनियादी सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस रोगियों को रेफ़र किए गए अस्पतालों में ले जाती है। 2 डीज़ल जेनरेटर अस्पताल की बिजली की सभी ज़रूरतों को पूरा करते हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को कुशल डाइटिश्‌न के निर्देशों के अनुसार भोजन दिया जाता है। अस्पताल में इंजीनियरिंग सेवाओं का बैकअप भी उपलब्ध है।

भोटा अस्पताल परिसर
अस्पताल स्टाफ़ का आवास, भोटा