बाढ़ से प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जाए, डेरा ब्यास मुखिया की विनती

डाउन्लोड | प्रिंट

बाढ़ से प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जाए, डेरा ब्यास मुखिया की विनती

डेरा राधास्वामी ब्यास के मुखिया गुरिन्दर सिंह ढिल्लों जी मंगलवार को जल्लोके गाँव का दौरा करते हुए

द ट्रिब्यून, भारत, 10 सितंबर 2025 - राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया गुरिन्दर सिंह ढिल्लों जी ने अपनी संगत से विनती की है कि वे फ़ाज़िल्का और जलालाबाद इलाक़े के बाढ़ पीड़ित लोगों की हर तरह से मदद करें।

डेरा के एक सीनियर सेवादार ने बताया कि बाबा जी ने संगत से विनती की है कि वे इस राहत कार्य में आगे बढ़कर हिस्सा लें; इस कार्य में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए भोजन का प्रबंध, रहने की व्यवस्था और अन्य ज़रूरी चीज़ें उपलब्ध करवाना शामिल है। आपने गुज़ारिश की है कि इस समय एक जुट हो कर मदद करने की ज़रूरत है। डेरा के मुखिया आज दोपहर बाद जलालाबाद और फ़ाज़िल्का के लोकल सत्संग घर गए जहाँ बड़ी संख्या में संगत पहुँची हुई थी।

इस समय डेरा की लोकल मैनेजमेंट बाढ़ से प्रभावित लोगों को दिन में दो बार 1100 खाने के पैकेट पहुँचा रही है।

श्री ढिल्लों ने अपने सीनियर सेवादारों को निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ से प्रभावित गाँवों को अपनाएँ ताकि डेरा ब्यास की ओर से उन्हें ज़रूरी सहायता दी जा सके।

हालाँकि श्री ढिल्लों सत्संग घर कुछ मिनटों के लिए ही रुके, लेकिन उन्होंने डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर सन्धु, एस.एस.पी. गुरमीत सिंह, ए.डी.सी. मनदीप कौर, लोकल एम.एल.ए. नरिंद्रपाल सिंह और कुछ संगत के लोगों से भेंट की।