नशा बरबादी है – राधास्वामी सत्संग ब्यास वीडियो

नशा बरबादी है – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ


यह एक छोटी-सी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है जिसमें नशे की आदत के विनाशकारी प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है। इस फ़िल्म में दर्शाया गया है कि नशीले पदार्थों का उपयोग किस क़दर ख़तरनाक हो सकता है, और इनसानियत किस हद तक गिर सकती है। इस फ़िल्म के ज़रिए सारे समाज को संदेश दिया गया है कि हम मिल-जुलकर उन लोगों की मदद करें जो अपनी इस आदत की पीड़ा भोग रहे हैं। उन्हें इस दु:ख से निकालना हम सब की ज़िम्मेदारी है। यह फ़िल्म एक नई शुरुआत की आशा बँधाती है।

अवधि: 7:36 मिनट
डाउन्लोड (86एम.बी) | यू ट्यूब