ज़रा-सी ग़लती – एड्स के बारे में जागरूकता – राधास्वामी सत्संग ब्यास वीडियो

ज़रा-सी ग़लती – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ – एड्स के बारे में जागरूकता।


नेकी लाल अपनी पत्नी बिमला की ख़ून की रिपोर्ट में ‘एच.आई.वी. पॉज़िटिव’ पढ़कर हैरान रह जाता है। उसकी पहली प्रतिक्रिया होती है - पत्नी पर संदेह। रिपोर्ट की सच्चाई जानने के लिए वह पत्नी के अंकल, रिटायर्ड इंस्पेक्टर सिंह से मिलता है। खोजबीन के बाद इंस्पेक्टर सिंह को पता चलता है कि विवाह से पहले ख़ुद नेकी लाल का किसी एच.आई.वी. संक्रमित महिला से संबंध थे जिसके कारण नेकी लाल और उसकी पत्नी दोनों इस रोग का शिकार हैं। बिमला सच जानकर टूट जाती है, लेकिन फिर ज़िंदगी को आशावादी नज़रिए से देखने का अद्‌भुत साहस दिखाती है।

अवधि: 28:42 मिनट
डाउन्लोड (83MB) | यू ट्यूब