नशा शहर क़स्बा – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ – नशे की आदत
नशे की आदत सारी दुनिया के लिए अभिशाप है, ख़ासकर भारतीय समाज के लिए। इस छोटी-सी फ़िल्म में दोनों परिस्थितियों, गाँव और शहरी वातावरण में, युवाओं और उनके परिवारों पर नशे की आदत के दुष्प्रभावों को दर्शाया गया है। अपने दोस्तों की संगति और ज़िंदगी में कोई मक़सद न होने की वजह से गाँव का एक नौजवान नशे की आदत का शिकार हो जाता है। दूसरी ओर, शहर में एक किशोर लड़की अपने व्यस्त माता-पिता से समय न मिलने के कारण अपने अकेलेपन से निपटने के लिए नशे का शिकार हो जाती है। गाँव और शहरी - दोनों ही परिस्थितियों में नशे से होनेवाले ख़तरों को दिखाया गया है। नशे की आदत से पीड़ित लोगों का इलाज दोनों तरीक़ों से - दवाइयों और मनोवैज्ञानिक - मिलकर किया जा सकता है।
अवधि: 15:05 मिनट
डाउन्लोड (46एम.बी.) | यू ट्यूब