नशा शहर क़स्बा – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ – नशे की आदत
नशे की आदत सारी दुनिया के लिए अभिशाप है, ख़ासकर भारतीय समाज के लिए। इस छोटी-सी फ़िल्म में गाँव और शहरी – दोनों तरह के वातावरण में युवाओं और उनके परिवारों पर नशे की आदत के बुरे प्रभावों को दिखाया गया है। अपने दोस्तों की संगति और ज़िंदगी में कोई मक़सद न होने की वजह से गाँव का एक नौजवान नशे की आदत का शिकार हो जाता है। दूसरी ओर, शहर में एक किशोर लड़की अपने व्यस्त माता-पिता से समय न मिलने के कारण अपने अकेलेपन से निपटने के लिए नशे का शिकार हो जाती है। गाँव और शहरी - दोनों ही परिस्थितियों में नशे से होनेवाले ख़तरों को दिखाया गया है। नशे की आदत से पीड़ित लोगों का इलाज दोनों तरीक़ों से - दवाइयों और मनोवैज्ञानिक - मिलकर किया जा सकता है।
अवधि: 15:05 मिनट
डाउन्लोड (46एम.बी.) | यू ट्यूब