सुजाखा – नेत्रदान – राधास्वामी सत्संग ब्यास, वीडियो

सुजाखा – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ – नेत्रदान


गाँव के स्कूल के मास्टर की बीमार पत्नी सतवंत हर रोज़ स्कूल के बाहर बैठे सुजाखा नाम के नेत्रहीन लड़के को पहाड़े सीखने की कोशिश करते देखकर भावुक हो जाती है। वह मौत के बाद उस लड़के को अपनी आँखें दान करने का फ़ैसला लेती है। परिणामस्वरूप सुजाखा की आँखों की रौशनी वापस आ जाती है। स्कूल मास्टर और सुजाखा, दोनों भी, इस उम्मीद के साथ अपनी मौत के बाद आँखें दान करने का फ़ैसला करते हैं कि एक दिन ऐसा आएगा जब दुनिया में कोई भी नेत्रहीन नहीं रहेगा।

अवधि: 13:27 मिनट
डाउन्लोड (59एम.बी) | यू ट्यूब