डेरा आई कैम्प वीडियो
‘डेरा आई कैम्प’ वीडियो में नवंबर 1989 में डेरा में आयोजित आई कैम्प की प्रेरणादायक कहानी को दर्शाया गया है। इस फ़िल्म में शुरुआती जाँच से लेकर ऑपरेशन और उसके बाद की देखभाल तक की पूरी चिकित्सा प्रक्रिया दिखाई गई है। फ़िल्म में 7000 सेवादारों द्वारा प्रेम-प्यार और सेवा भाव से 6000 मरीज़ों की देखभाल, सर्जन और अन्य मेडिकल स्टाफ़ का कार्य-कौशल उजागर किया गया है। यह फ़िल्म समर्पण, निष्काम सेवा और ख़ुद को मिटाकर दूसरों के लिए कुछ करने की अनूठी भावना दिखाती है। अवधि: 44 मिनट
डाउन्लोड (392एम.बी.) | यू ट्यूब