नारी को अधिकार दो (एक जाग्रति) – राधास्वामी सत्संग ब्यास, वीडियो

नारी को अधिकार दो (एक जाग्रति) – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ – कन्या भ्रूण हत्या


“बेटा हुआ तो ढोल बजाया! बेटी हुई तो मातम छाया!” इस कविता पर आधारित यह वीडियो भारत में हो रही कन्या भ्रूण हत्या की कुरीति को उजागर करता है। इस फ़िल्म में संसार में घट रही औरतों की संख्या के परिणामों के प्रति सचेत किया गया है, और साथ ही परिवार तथा समाज में औरतों के महत्त्वपूर्ण योगदान पर रौशनी डाली गई है। इस फ़िल्म में नारी के अधिकारों के लिए निडरतापूर्वक आवाज़ उठाई गई है।

अवधि: 9:20 मिनट
डाउन्लोड (40एम.बी) | यू ट्यूब