अनमोल तोहफ़ा – गुर्दा दान –राधास्वामी सत्संग ब्यास, वीडियो

अनमोल तोहफ़ा – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ – गुर्दा दान


जब एक आदमी को पता चलता है कि उसके दफ़्तर में काम कर रहे एक कर्मचारी की जान ख़तरे में है क्योंकि वह गुर्दे के ट्रांसप्लांट का ख़र्चा नहीं उठा सकता, तब वह आदमी चुपचाप अपना एक गुर्दा उस कर्मचारी को दान करके उसकी जान बचा लेता है। अंगदान के बाद उसे अपने अंदर इनसानियत का एहसास होने लगता है। उसके इस निस्स्वार्थ अंगदान से प्रेरित होकर जब उसकी पत्नी भी अंगदान करने का निर्णय लेती है तो उस आदमी के मन में अपनी पत्नी के प्रति इज़्ज़त और भी बढ़ जाती है।

अवधि : 16:56 मिनट
डाउन्लोड (48एम.बी.) | यू ट्यूब