सरपंच जरनैल सिंह – हिंदी वीडियो अंग्रेज़ी सब-टाइटल्स के साथ - अंगदान
किसी गाँव में गुर्दा फेल होने के कारण एक आदमी की मौत हो जाती है। इससे गाँव का मुखिया बहुत दु:खी होता है। वह लोगों को अंगदान के बारे में जागरुक करना चाहता है। इसलिए सबसे पहले वह शहर जाकर वहाँ के डॉक्टर से मिलता है और गाँव आकर इस समस्या और उसके हल के बारे में गाँव वालों को खुलकर बताने के लिए उससे अनुरोध करता है। डॉक्टर के गाँव आने के बाद मुखिया उन उत्साहित गाँव वालों को अपने ट्रैक्टर में बैठाकर अंगदान की रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल ले जाता है। अवधि: 13:24 मिनट
डाउन्लोड (64एम.बी.) | यू ट्यूब