जीवन अनमोल है - हिंदी
जीवन अनमोल है – यह एक घंटे का डॉक्यूमेंटरी वीडियो है, जिसमें महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ़ सोसाइटी के इतिहास और गतिविधियों के बारे में बताया गया है। वीडियो में इस सोसाइटी द्वारा बनाए गए चार चैरिटेबल अस्पताल और उनके द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा दिखाई गई है। इस फ़िल्म में स्वास्थ्य देखभाल के अनेक पहलुओं के अलावा इस संस्था के रूहानी सिद्धांत ‘सृष्टिकर्ता और उसकी बनाई सृष्टि से प्रेम’ के बारे में भी बताया गया है। अवधि: 1 घंटा 5 मिनट
डाउन्लोड (1026एम.बी.) | यू ट्यूब