सेवा का सौभाग्य
सेवा का सौभाग्य – करोना से करुणा तक एक छोटा-सा डॉक्यूमेंटरी वीडियो है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे राधास्वामी सत्संग ब्यास के सेवादारों ने करोना-19 महामारी के दौरान पूरी हमदर्दी से लोगों की सेवा की। मौजूदा सतगुरु के मार्गदर्शन में महामारी से जूझती मानव जाति के लिए राधास्वामी सत्संग ब्यास ने अपने सेंटर, अपने दिल मदद के लिए खोल दिए।
डाउन्लोड (655एम.बी.) | यू ट्यूब
The Privilege of Seva (अंग्रेज़ी)
डाउन्लोड (1012एम.बी.) | यू ट्यूब