स्वास्थ्य की देखभाल: बुनियादी तथ्य
![]() ऑनलाइन पढ़ने के लिए HTML या हिंदी पी.डी.एफ. स्वास्थ्य की देखभाल एक छोटी-सी मुफ़्त पुस्तिका है जो अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए और बिमारियों से दूर रहने की जानकारी देती है। इसमें स्वास्थ्य की देखभाल के अलग-अलग पहलूओं पर रोशनी डाली गई है जैसे आँख, दाँत, बुनियादी स्वास्थ्य विज्ञान और बच्चों व बड़ों में सेहत संबंधी अच्छी आदतें डालने के लिए कई व्यवहारिक सुझाव दिए गए हैं। इस पुस्तिका में आम बिमारियों जैसे प्रोस्टेट केंसर, हृदय रोग, डॉयबटीज़ और एच.आई.वी./एड्स के लक्ष्ण बताए गए हैं और उन्हें रोकने के सुझाव भी दिए गए हैं अंगदान को ‘ज़िंदगी का तोहफ़ा’ बताते हुए यह समझाया गया है कि अंगदान से कैसे और लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है; किसे अंगदान करना चाहिए और कब तथा कहाँ करना चाहिए। यह पुस्तिका डॉक्टरी परामर्श की एवज़ में इस्तेमाल नहीं की जा सकती। इसलिए पाठकों से निवेदन है कि वे डॉक्टरी सहायता ज़रूर लें। |