नशा – बर्बादी है
![]() ऑनलाइन पढ़ने के लिए:HTML या हिंदी पी.डी.एफ. या पंजाबी पी.डी.एफ. वीडियो: प्ले | डाउन्लोड (86MB) नशा क्या है? यह वह अवस्था है जिसमें आदमी को नशा करने की प्रबल लालसा उठती है और वह शारीरिक और मानसिक रूप से नशे पर निर्भर हो जाता है। नशा लेने की मजबूरी, इसकी विवशता इनसान की सभी ज़िम्मेदारियों और परिवार के प्रति उसके फ़र्ज़ पर हावी हो जाती है। लाखों-करोड़ों नशा करनेवाले और उनके परिवार इस शारीरिक और मानसिक दु:ख को झेल रहे हैं; ये लोग सामाजिक और आर्थिक बोझ बन गए हैं। इस छोटी-सी क़िताब में नशा करनेवालों और आम इनसान को नशे की बीमारी के प्रति सचेत किया गया है। |